पटनाः बिहार में B.Ed कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अब तक 1.30 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इस बार दो वर्षीय बीएड परीक्षा के लिए ही आवेदन लिए जा रहे हैं. हालांकि परीक्षा के लिए नोडल संस्था ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने अभी तक सीटों की संख्या जारी नहीं की है लेकिन यह पिछले वर्ष के अनुरूप 37000 के करीब रहने का अनुमान है.
विश्वविद्यालयों से कॉलेज की सूची मांगीः नोडल संस्था एलएनएमयू ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से कॉलेज की सूची मांगी है. इसके अलावा एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की भी सूची मांगी गई है. परीक्षा को लेकर नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने जानकारी दी है कि सभी विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी से बीएड संस्थानों की सूची मांगी गई है. जैसे ही सूची प्राप्त होगी उनके नाम के साथ सीटों की संख्या वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी जाएगी.
"अगर कोई संस्थान नामांकन का दावा करता है तो वह मान्य नहीं होगा. जिन संस्थाओं की मान्यता एनसीटीई से नहीं होगी या एनसीटीई से मान्यता समाप्त हो गई होगी उन्हें सूची में जगह नहीं दी जाएगी. उन संस्थानों में बीएड कोर्स में नामांकन नहीं लिया जाएगा." -प्रो. अशोक कुमार मेहता, नोडल पदाधिकारी, LNMU
2 जून तक अंतिम मौकाः गौरतलब है कि सीईटी BEd 2024 के लिए एलएनएमयू नोडल संस्था है. इस परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. बिना विलंब शुल्क के आवेदन की आखिरी तिथि 26 मई है. विलंब शुल्क के साथ आवेदन की आखिरी तिथि 2 जून है. BEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 शहरों के परीक्षा केद्रों पर 25 जून को आयोजित की जाएगी.
यहां से करें आवेदनः जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं किए हैं या आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को कोई परेशानी है तो हेल्पलाइन नंबर 07314629842 पर संपर्क भी कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी cetbed2023helpdesk@gmail.com पर भी मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन? BEd प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है. BEd प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50-55% अंकों के साथ स्नातक और/या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. इन डिग्री वाले छात्र-छात्राएं इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः