पटनाः बिहार में इंटर परीक्षा के दूसरे दिन भी सभी 1523 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा जारी है. सभी केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. ताकि स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा कराई जा सके. इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बात 13 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हैं.
पहले दि 51 परीक्षार्थी निष्कासितः वहीं पहले दिन गुरुवार को प्रदेश भर में कदाचार करते कुल 51 परीक्षार्थी पकड़े गए. पहले दिन गुरुवार को प्रदेश भर में कदाचार के आरोप में कुल 51 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. इसमें सबसे अधिक नवादा जिले से 22 परीक्षार्थी, जबकि नालंदा से 9 परीक्षार्थी और सारण जिला से आठ परीक्षार्थी पकड़े गए.
कई मुन्ना भाई भी गिरफ्तारः वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देते कुल आठ इंपर्सनेटर (मुन्ना भाई) भी पकड़े गए हैं, जिसमें सर्वाधिक छह इंपर्सनेटर नालंदा जिले में पकड़े गए इसके अलावा गया और भोजपुर में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए. पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी विषय जबकि दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी.
कुल 1523 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा एग्जामः इंटरमीडिएट परीक्षा प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है और पटना जिले में परीक्षा को लेकर 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा के दूसरे दिन आज 2 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस के लिए मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए पॉलिटिकल साइंस और वोकेशनल कोर्स के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई है.
आनंद किशोर ने परीक्षा केंद्रों का किया भ्रमणः परीक्षा के पहले दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया और छात्रों की जांच की. परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग स्पष्ट वर्जित है. परीक्षा केंद्र में सिर्फ केंद्राधीक्षक ही मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है.
प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए गए 15 मिनट एक्स्ट्राः वहीं, सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर अभ्यर्थियों का यूनिक आईडी होगा और उनका फोटो भी होगा. वीक्षक इसका मिलान करेंगे. पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी प्रत्येक प्रश्न पत्र के 10 सेट बने हैं, ए से लेकर जे तक. सभी विषयों में विद्यार्थियों को सत प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे अर्थात 50 प्रश्न के उत्तर यदि परीक्षार्थियों को लिखने हैं तो उसके लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक