नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे से आना-जाना महंगा होने वाला है. यमुना इंडस्ट्री डेवलॉपमेंट ऑथेरिटी ने ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले 165 किमी लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल को 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इससे यमुना एक्सप्रेसवे ऑथेरिटी तो हर रोज लगभग 1 करोड़ रुपये का टोल मिलेगा. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.
यमुना एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल
यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में टोल दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बैठक में टोल टैक्स में 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. इससे पहले मार्च 2022 में दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ाया गया था. पिछली बार 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. नई दरें लागू होने के बाद यानी 1 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 की जगह 295 रुपये होगा. वहीं, बसों का टोल 895 से बढ़ाकर 935 रुपये और ओवरसाइज वाहनों का टोल 1760 से बढ़ाकर 1835 रुपये कर दिया गया है.
महज 2.5 घंटे में दिल्ली से आगरा का सफर
यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली को आगरा से जोड़ता है. 165 किलोमीटर लंबा छह लेन का एक्सप्रेसवे मथुरा और अलीगढ़ से होकर गुजरता है. इसका निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा किया गया है. और इसका ठेका जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिया गया है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से आगरा तक के सफर में समय की काफी बचत हुई है. पहले दिल्ली से आगरा तक का सफर करीब 4 घंटे का होता था, जो अब 2.5 घंटे का हो गया है. इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे ओल्ड जीटी रोड और नेशनल हाईवे-2 पर ट्रैफिक को कम करने में भी मदद कर रहा है.