ETV Bharat / business

जियो, एयरटेल, Vi और BSNL के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर...आज से बदल गए ये नियम, हो जाएं सावधान - SIM Card Rules - SIM CARD RULES

SIM Card Rules - दूरसंचार विभाग (DoT) ने एयरटेल, रिलायंस जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसे प्रमुख टेलीकॉम प्रोवाइडर के ग्राहकों के लिए सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया को आसान और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

SIM Card Rules
सिम कार्ड (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2024, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. ट्राई समय-समय पर नियमों में बदलाव भी करता रहता है. अब ट्राई ने एक और नियम में भी बदलाव किया है. इस नियम के आने के बाद यूजर्स के लिए यह जानना आसान हो गया है कि उनके इलाके में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है. अब ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल को इससे जुड़ा नया नियम लागू करने को कहा है.

नए सिम नियमों पर DoT की घोषणा
दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से नए नियमों को साझा किया, जिसमें बताया गया कि कैसे ये परिवर्तन धोखाधड़ी को रोकने और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में मदद करेंगे. इसका लक्ष्य सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप, कागज रहित सिस्टम की ओर बढ़ते हुए यूजर को पहचान की चोरी से बचाना है.

अलग-अलग नेटवर्क
एक ही कंपनी की तरफ से अलग-अलग नेटवर्क दिए जाते हैं. मान लीजिए किसी इलाके में 5G नेटवर्क आ रहा है तो यह जरूरी नहीं है कि हर जगह 5G नेटवर्क उपलब्ध हो. लोकेशन बदलने के साथ ही नेटवर्क भी बदल जाता है. क्योंकि इसके बाद किसी दूसरी जगह पर दूसरा नेटवर्क मिल सकता है. यानी एक ही कंपनी जगह के हिसाब से नेटवर्क बदल सकती है या फिर नेटवर्क ही बदल जाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय आपको काफी सतर्क रहना चाहिए.

कैसे करें चेक
चेक करने की बात करें तो ट्राई का कहना है कि अब टेलीकॉम कंपनियों को वेबसाइट पर ही इसकी जानकारी देनी होगी. ऐसे में यूजर्स के लिए यह जानना काफी आसान हो जाता है कि उनके इलाके में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है. इसका सीधा मतलब समझिए कि अगर आप अपने इलाके में चेक करना चाहते हैं कि जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध है या नहीं, तो आपको सीधे वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाने के बाद अपनी लोकेशन डालने के बाद आप इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: अगर आप सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. ट्राई समय-समय पर नियमों में बदलाव भी करता रहता है. अब ट्राई ने एक और नियम में भी बदलाव किया है. इस नियम के आने के बाद यूजर्स के लिए यह जानना आसान हो गया है कि उनके इलाके में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है. अब ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल को इससे जुड़ा नया नियम लागू करने को कहा है.

नए सिम नियमों पर DoT की घोषणा
दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से नए नियमों को साझा किया, जिसमें बताया गया कि कैसे ये परिवर्तन धोखाधड़ी को रोकने और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में मदद करेंगे. इसका लक्ष्य सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप, कागज रहित सिस्टम की ओर बढ़ते हुए यूजर को पहचान की चोरी से बचाना है.

अलग-अलग नेटवर्क
एक ही कंपनी की तरफ से अलग-अलग नेटवर्क दिए जाते हैं. मान लीजिए किसी इलाके में 5G नेटवर्क आ रहा है तो यह जरूरी नहीं है कि हर जगह 5G नेटवर्क उपलब्ध हो. लोकेशन बदलने के साथ ही नेटवर्क भी बदल जाता है. क्योंकि इसके बाद किसी दूसरी जगह पर दूसरा नेटवर्क मिल सकता है. यानी एक ही कंपनी जगह के हिसाब से नेटवर्क बदल सकती है या फिर नेटवर्क ही बदल जाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय आपको काफी सतर्क रहना चाहिए.

कैसे करें चेक
चेक करने की बात करें तो ट्राई का कहना है कि अब टेलीकॉम कंपनियों को वेबसाइट पर ही इसकी जानकारी देनी होगी. ऐसे में यूजर्स के लिए यह जानना काफी आसान हो जाता है कि उनके इलाके में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है. इसका सीधा मतलब समझिए कि अगर आप अपने इलाके में चेक करना चाहते हैं कि जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध है या नहीं, तो आपको सीधे वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाने के बाद अपनी लोकेशन डालने के बाद आप इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.