नई दिल्ली: हर महीने के पहली तारिख को कोई न कोई बदलाव होता है. ऐसे ही आज महीने के पहले दिन से पैसों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुए है. बता दें कि आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हो गया है. साथ ही गूगल मैप्स के यूज पर भी असर पड़ेगा.
आज से बदलने वाले नियम
- LPG गैस सिलेंडर की कीमत- LPG गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय होती हैं, जिसका असर हर किसी के खर्च पर पड़ता है. जुलाई में सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटाई थी और संभावना है कि अगस्त में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में और कमी आएगी.
- HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियम- HDFC बैंक ने 1 अगस्त से कई बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर उसके क्रेडिट कार्ड धारकों पर पड़ेगा. आज से, PayTM, CRED, MobiKwik और Cheq जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप के जरिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर ट्रांजैक्शन अमाउंट पर 1 फीसदी शुल्क लगेगा, जो प्रति ट्रांजैक्शन 3000 रुपये तक सीमित है. हालांकि, फ्यूल के लेनदेन पर ₹15,000 प्रति लेनदेन से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.
इसके अलावा, बकाया राशि के आधार पर विलंब भुगतान शुल्क प्रक्रिया को 100 से 1,300 रुपये तक संशोधित किया गया है. एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त से अपने टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव लागू करेगा. टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को टाटा न्यू यूपीआई आईडी का उपयोग करके किए गए पात्र यूपीआई लेनदेन पर 1.5 फीसदी न्यूकॉइन मिलेंगे. - गूगल मैप्स ने नियमों में बदलाव किया- गूगल मैप्स ने भारत में अपने नियमों में बदलाव किया है जो आज से लागू हो गए. कंपनी ने भारत में अपनी सेवाओं के लिए शुल्क में 70 फीसदी तक की कमी की है, लेकिन इसका असर आम यूजर पर नहीं पड़ेगा क्योंकि टेक दिग्गज ने उनके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया है.
- अगस्त में बैंक हॉलिडे- भारतीय रिजर्व बैंक के ऑफिसियल वेबसाइज के अनुसार अगस्त महीने में 13 दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है. ऐसे में अगर बैंक से जुड़े आपके काम है तो बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरुर देख लें.