नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने कहा कि वह 1 जुलाई से अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. कीमतों में यह बढ़ोतरी कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए की गई है. कंपनी ने कहा कि यह कमर्शियल व्हीकल की पूरी रेंज पर लागू होगी और अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि प्राइस बढ़ोतरी बढ़ती कमोडिटी कीमतों के प्रभाव को संतुलित करने के लिए की गई है.
कंपनी ने कहा कि टाटा मोटर्स ऐसे नए प्रोडक्ट लाने का प्रयास करती है जो अगली पीढ़ी के ग्राहकों की कल्पना को आकर्षित करते हैं, जो भारत, यूके, यूएस, इटली और दक्षिण कोरिया में स्थित अत्याधुनिक डिजाइन और आरएंडडी केंद्रों में संचालित होते हैं.
इसमें कहा गया है कि भविष्य की मोबिलिटी के लिए इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी-सक्षम ऑटोमोटिव समाधानों पर ध्यान केंद्रित करके, कंपनी के नवाचार प्रयास लीडिंग टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर केंद्रित हैं, जो टिकाऊ होने के साथ-साथ उभरते बाजार और ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुकूल भी हैं.
बता दें कि टाटा मोटर्स द्वारा इस साल कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में की गई यह तीसरी बढ़ोतरी है. ऑटोमेकर ने पहली बार 1 जनवरी से कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, उसके बाद 1 अप्रैल से 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.