मुंबई: भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 52 अंकों के गिरवाट के साथ 71,797 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी के गिरवाट के साथ 21,769 पर खुला. आज के कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एयरटेल फोकस में रहेंगे.
आज से आरबीआई की तीन दिवसीय एमपीसी बैठक होने वाली है. इसकी अध्यक्षता आरबीआई के गवनर्र शक्तिकांत दास करेंगे. इस बैठक में रेपो रेट को बढ़ाने या घटाने पर चर्चा की जाएगी.
वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए, जब फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने दरों में कटौती की अटकलों को मजबूती से खारिज कर दिया, जबकि निवेशकों ने अमेरिकी आय रिपोर्ट के मिश्रित बैग का आकलन किया.
सोमवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 360 अंकों के गिरावट के साथ 71,725 पर क्लोज हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी के गिरावट के साथ 21,767 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सिप्ला टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. यूपिएल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. यूपियल 11.18 फीसदी गिरकर 474.00 रुपये पर बंद हुआ. सेक्टर के मोर्चे पर, ऑटो, फार्मा, मेटल, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी 0.5-1 फीसदी ऊपर रहे.