मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 69 अंकों के गिरावट के साथ 72,016 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,844 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान एसबीआई, टाटा मोटर्स, इंडिगो फोकस में रहेंगे.
प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार किए.
अमेरिकी शेयर शुक्रवार को तेजी से ऊंचे स्तर पर बंद हुए और एसएंडपी 500 ने मजबूत कमाई के कारण सर्वकालिक उच्च समापन दर्ज किया और जनवरी की रोजगार रिपोर्ट ने अर्थव्यवस्था में विश्वास बढ़ा दिया, जबकि इस बात की संभावना कम हो गई कि फेडरल रिजर्व जल्द ही किसी भी समय ब्याज दरों में कटौती करेगा.
भारतीय रुपया शुक्रवार के 82.92 के मुकाबले सोमवार को 12 पैसे गिरकर 83.04 प्रति डॉलर पर खुला है.
शुक्रवार का कारोबार
भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 440 अंकों के उछाल के साथ 72,059 पर बंद हुआ. वहीं, एनसई पर निफ्टी 0.71 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,851 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान बीपीसीएल, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट, पावर ग्रीड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, अशायर मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किए. तेल और गैस सूचकांक 4 फीसदी ऊपर और सूचना, प्रौद्योगिकी, धातु, रियल्टी, बिजली सूचकांक 1.5-2 फीसदी ऊपर रहे, जबकि बैंक सूचकांक 0.5 फीसदी नीचे रहा.