मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 144 अंकों की उछाल के साथ 81,600.10 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,886.70 पर खुला. लगभग 1816 शेयरों में बढ़त हुई, 579 शेयरों में गिरावट आई तथा 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी और टाइटन कंपनी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 99 अंकों की उछाल के साथ 81,455.40 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,844.10 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी पर बीपीसीएल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि सिप्ला, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
एफएमसीजी और हेल्थकेयर को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.