मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 120 अंकों की उछाल के साथ 74,792.15 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,682.00 पर ओपन हुआ. वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की बढ़त के बाद मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ खुले. बता दें कि आज के कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा केमिकल्स, लिंडे इंडिया, ट्रेंट, आईओसी, बीएसई, कुछ स्टॉक हैं जो मंगलवार, 30 अप्रैल को फोकस में रहने की संभावना है.
वहीं, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.49 पर आ गया.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. बीएसई पर सेंसेक्स 941 अंकों की उछाल के साथ 74,671.28 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.00 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,643.40 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचसीएल टेक, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
रियल्टी, एफएमसीजी, मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स पावर, बैंक और ऑयल एंड गैस 0.5 से 2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार किए. बता दें कि आज के कारोबार के दौरान लार्ज-कैप बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड, एसबीआई ने निफ्टी बैंक को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी ऊपर रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ.