मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भी शेयर बाजार में तेजी जारी है. बीएसई पर सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ 79,095.16 पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,997.10 पर कारोबार कर रहा है. आज सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं, निफ्टी 24,000 के करीब पहुंच गया है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 119 अंकों की गिरावट के साथ 78,554.56 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,881.55 पर खुला.
अल्ट्राटेक ने 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद इंडिया सीमेंट्स में 10 फीसदी की उछाल आया.
बुधवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 620 अंकों की उछाल के साथ 78,674.25 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,868.80 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि टाटा स्टील, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी और टेक महिंद्रा टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
वहीं, निफ्टी पर इंडिया सीमेंट्स, सीईएससी, एबीबी पावर, जीआरएसई टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि सीई इंफो सिस्टम्स, एनएमडीसी, एमसीएक्स इंडिया, केमप्लास्ट सनमार टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में खरीदारी के कारण बाजार में तेजी आई.
सेक्टरों में बैंक, तेल एवं गैस, दूरसंचार, मीडिया और एफएमसीजी में 0.3 से 2 फीसदी की तेजी रही, जबकि ऑटो, मेटल और रियल्टी में 0.7 से 1.5 फीसदी की गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की तेजी रही.