मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 21 अंकों की उछाल के साथ 78,079.00 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 23,714.70 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान वेदांता, सीई इन्फो ब्लॉक डील के बाद बंद.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन तेजी के साथ शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 714 अंकों की उछाल के साथ 78,055.25 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,723.15 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और ब्लूचिप बैंकों में खरीदारी के चलते मंगलवार को सेंसेक्स पहली बार 78000 के पार, निफ्टी पहली बार 23700 के ऊपर गया.
कारोबार के दौरान अमराराजा बैटरीज, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, जीआरएसई, रेमंड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, हैप्पीएस्ट माइंड्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ओबेरॉय रियल्टी टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी बैंक में 1.58 फीसदी और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद निफ्टी आईटी में 0.2 फीसदी की वृद्धि हुई. नीचे की ओर, निफ्टी रियल्टी में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी बैंक ने आज पहली बार नई ऊंचाईयां छूईं.