मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 386 अंकों की गिरावट के साथ 76,823.09 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 23,368.05 पर खुला. मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच 24 जून को भारतीय सूचकांक कमजोर खुला और निफ्टी 23,400 से नीचे आ गया.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, आईटीसी और श्रीराम फाइनेंस बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि इंडसइंड बैंक, सिप्ला, एसबीआई, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 269 अंकों की गिरावट के साथ 77,209.90 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 23,501.10 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, एलटीआईमाइंडट्री, हिंडाल्को, अडाणी पोर्ट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, टाटा स्टील और अडाणी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहा.
क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, मेटल, मीडिया और दूरसंचार में 0.5 से 1 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 0.5 से 1 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.2 फीसदी नीचे रहा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.2 फीसदी ऊपर रहा.