मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 197 अंकों की गिरावट के साथ 73,808.40 पर ओपन हुई. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 22,460.55 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि नेस्ले, एमएंडएम, एचयूएल, डिविस लैब्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 253 अंकों की उछाल के साथ 73,917.03 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,464.80 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एम एंड एम, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टीसीएस, सिप्ला, एसबीआई लाइफ, ब्रिटानिया ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी ऑटो और रियल्टी क्रमश- 1.4 फीसदी और 1 फीसदी बढ़े. इस बीच, निफ्टी आईटी में 0.4 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.9 फीसदी गिरकर 33382 अंक पर आ गया. बीएसई मिडकैप नई ऊंचाई पर, स्मॉलकैप रिकॉर्ड के करीब बंद हुआ. बीएसई मिडकैप 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 42831 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.