मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 165 अंकों की उछाल के साथ 77,157.94 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,525.00 पर खुला. बता दें कि आज पहली बार निफ्टी ने 23,500 का आकड़ा पार कर लिया है.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, विप्रो, अडानी पोर्ट्स और ओएनजीसी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी, टीसीएस, डिविस लैब्स और एचडीएफसी लाइफ गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 181 अंकों की उछाल के साथ 76,992.77 पर क्लोज हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,465.60 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान बीईएमएल, मझगांव डॉक शिप, एसकेएफ इंडिया, केमप्लास्ट सनमार टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, उषा मार्टिन, एजिस लॉजिस्टिक्स, वी-गार्ड, जेनसर टेक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. आईटी (0.7 फीसदी की गिरावट) को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, दूरसंचार, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, मेटल, तेल एवं गैस, बिजली, रियल्टी 0.5-1 फीसदी ऊपर रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.