मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 140 अंकों की गिरावट के साथ 80,575.64 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,543.80 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एलटीआईमाइंडट्री, अपोलो हॉस्पिटल्स, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और सिप्ला गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मुहर्रम पर शेयर बाजार बंद
मुहर्रम के अवसर पर पूंजी और मुद्रा बाजार सहित शेयर बाजार बंद था.
मंगलवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 44 अंकों की उछाल के साथ 80,708.86 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,612.55 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एचयूएल, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और एमएंडएम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.3 फीसदी नीचे रहा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.3 फीसदी ऊपर रहा. सेक्टरों में रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही, जबकि एफएमसीजी, आईटी, मेटल और टेलीकॉम में 0.3 से 0.9 फीसदी की तेजी रही. दूसरी ओर, मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि पावर और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट रही.