मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 193 अंकों की उछाल के साथ 80,712.99 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,559.55 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 649 अंकों की उछाल के साथ 80,547.30
पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,508.65 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, सन फार्मा, एमएंडएम और भारती एयरटेल टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
निफ्टी पर रेलटेल कॉर्पोरेशन, सोनाटा सॉफ्टवेयर, केपीआईटी टेक, आइनॉक्स विंड लिमिटेड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मैक्रोटेक डेवलपर्स, आनंद राठी वेल्थ, एजिस लॉजिस्टिक्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, तथा मीडिया सूचकांक में 2 फीसदी से अधिक की फीसदी हुई. दूसरी ओर, रियल्टी सूचकांक में 1.5 फीसदी, पावर सूचकांक में लगभग 1 फीसदी, पूंजीगत सामान सूचकांक में 0.5 फीसदी और ऑटो सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई.