मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 138 अंकों के बढ़त के साथ 71,684 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के बढ़त के साथ 21,822पर ओपन हुआ. वहीं, प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर किए. मार्केट खुलने के साथ ही निफ्टी पर डिविस लैब्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, यूपीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एसबीआई गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.04 के मुकाबले सपाट 83.03 प्रति डॉलर पर खुला.
शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 177 अंकों के उछाल के साथ 71,606 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,781 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, एसबीआई, सन फर्मा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, एनटीपीसी, यूपिएल ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की गिरावट आई. क्षेत्रीय मोर्चे पर, ऑटो, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस, मेटल, बिजली और रियल्टी प्रत्येक में 0.5 से 2 फीसदी की गिरावट आई. दूसरी ओर, पीएसयू बैंक और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर रहे.