मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है. बीएसई पर सेंसेक्स 804 अंकों की गिरावट के साथ 79,570.41 पर कारोबार कर रहे है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,198.60 पर कारोबार कर रहे है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 91 अंकों की गिरावट के साथ 80,258.36 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,459.85 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर मारुति सुजुकी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स और ओएनजीसी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एमएंडएम, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 391 अंकों की उछाल के साथ 80,351.64 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,423.60 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स में मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, टाइटन कंपनी और सन फार्मा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सकारात्मक रुख पर बंद हुए. आईटी और तेल एवं गैस को छोड़कर सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और रियल्टी में 1 से 2 फीसदी की बढ़त रही. ऑटोमोटिव, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मास्यूटिकल्स और पीएसयू बैंकों में खरीदारी के कारण अधिकांश सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए.