मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 71 अंकों की उछाल के साथ 73,967.03 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,473.55 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ बीपीसीएल, एचयूएल, ब्रिटानिया, टाइटन कंपनी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. जबकि एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स, एल एंड टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.48 के पिछले बंद स्तर से सपाट 83.47 पर खुला.
बता दें कि सेबी ने एनएसई के ट्रेडिंग घंटे विस्तार प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
सोमवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 17 अंकों की उछाल के साथ 73,895.54 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 22,442.70 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान ब्रिटानिया, कोटक महिन्द्रा बैंक, टीसीएस, एचयूएल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाइटन कंपनी, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. आज के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
सेक्टरों में, निफ्टी पीएसयू 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑयल एंड गैस में क्रमश- 2 फीसदी और 1.4 फीसदी की गिरावट आई.