मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 242 अंकों की उछाल के साथ 74,624.24 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,697.90 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर एनटीपीसी, एसबीआई, अडाणी एंटरप्राइजेज, ओएनजीसी और पावर ग्रिड कॉर्प बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचयूएल, ब्रिटानिया, हिंडाल्को, नेस्ले और सिप्ला गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
हेरिटेज फूड्स ने गुरुवार को बढ़त जारी रखी और 5 जून को इसमें 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. यह बढ़त ऐसी खबरों के बाद हुई कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी की भारी जीत के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं और वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का समर्थन कर सकते हैं.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 2303 अंकों की उछाल के साथ 74,382.24 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 3.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,620.35 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स एसईजेड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, भारत डायनेमिक्स, जीआरएसई, कोचीन शिपयार्ड, टीटागढ़ वैगन्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया.