मुंबई: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते 20 अगस्त को शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 297 अंकों की उछाल के साथ 80,722.54 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,648.85 पर खुला. लगभग 1938 शेयरों में बढ़त हुई, 532 शेयरों में गिरावट आई तथा 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ओएनजीसी, भारती एयरटेल, सिप्ला, एचसीएल टेक और आईटीसी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 12 अंकों की गिरावट के साथ 80,424.68 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,578.15 पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील और एलटीआईमाइंडट्री शामिल रहे, जबकि नुकसान में एमएंडएम, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शामिल रहे.
क्षेत्रीय मोर्चे पर, ऑटो और बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक स्वास्थ्य सेवा, आईटी, धातु, तेल और गैस, बिजली, दूरसंचार, मीडिया में 0.5-2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.