मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 94 अंकों की उछाल के साथ 82,985.33 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,396.60 पर ओपन हुआ. मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक मजबूती के साथ खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचयूएल, ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले और डिविस लैब्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 82,890.94 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 25,361.40 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि आईटीसी, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई. एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक में 1-1 फीसदी की तेजी आई.