मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 404 अंकों की उछाल के साथ 81,963.98 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,051.85 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी फंडों के नए प्रवाह के चलते मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी के शेयर टॉर गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एचयूएल और एसबीआई के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- तेल एवं गैस को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. दूरसंचार और मीडिया में 2-2 फीसदी की बढ़त रही, जबकि पूंजीगत सामान, आईटी, स्वास्थ्य सेवा, बिजली में 1-1 फीसदी की बढ़त रही.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहे.
- भारतीय रुपया सोमवार के 83.95 के मुकाबले मंगलवार को कमजोर होकर 83.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 209 अंकों की उछाल के साथ 81,768.72 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,007.80 पर खुला.