मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 804 अंकों की उछाल के साथ 81,761.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,729.45 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर टाइटन कंपनी, इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, नेस्ले, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, ट्रेंट और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए.
- भारतीय रुपया बुधवार के 84.73 के बंद स्तर की तुलना में गुरुवार को 84.73 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 128 अंकों की उछाल के साथ 81,084.98 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,507.60 पर खुला.