मुंबई: मध्य पूर्व में बिगड़ते संघर्ष के बीच कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1769 अंकों की गिरावट के साथ 82,497.10 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,250.10 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर जुबिलेंट इंग्रेविया, एम्बर एंटरप्राइजेज, पेट्रोनेट एलएनजी, एंजल वन के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एशियन पेंट्स, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए, जिसमें रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी और ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को लाल निशान में फिसल गए, जिसका असर अधिकांश क्षेत्रों में गिरावट पर पड़ा क्योंकि निवेशकों ने मध्य पूर्व में बिगड़ते संघर्ष पर चिंता व्यक्त की. सभी प्रमुख 13 क्षेत्रीय सूचकांकों में गिरावट आई, जिसमें रियल एस्टेट और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई.
बाजार में ऐसी गिरावट 4 महीने पहले आई थी. बता दें कि 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ पर ओपन हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 831 अंकों की गिरावट के साथ 83,434.79 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 25,529.95 पर खुला हुआ.