मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1310 अंकों की उछाल के साथ 80,416.57 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,543.35 पर बंद हुआ. बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.77 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 449.06 लाख करोड़ रुपये हो गया. आईटी सूचकांक में बढ़ोतरी के कारण सभी 13 प्रमुख क्षेत्रों में लाभ दर्ज किया गया.
आज के कारोबार के दौरान सीडीएसएल, जेनसर टेक, पीरामल एंटरप्राइज, पॉलिसी बाजार सेंसेक्स पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, हिंदुस्तान जिंक, रतनइंडिया इंफ्रा, मैक्स फाइनेंशियल, वरुण बेवरेजेज टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
वहीं, निफ्टी पर विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, एमएंडएम और टाटा मोटर्स निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल हैं, जबकि सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डिविस लैब्स, एचडीएफसी लाइफ और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 611 अंकों की उछाल के साथ 79,717.68 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,334.85 पर खुला.