मुंबई: दलाल स्ट्रीट में इस सप्ताह एक लंबा वीकेंड देखने को मिलेगा. भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (शुक्रवार), शनिवार (27 जनवरी) और रविवार (28 जनवरी) के अवसर पर लगातार तीन दिन बंद रहेगा. इसका मतलब है कि लगातार तीन दिनों तक एनएसई, बीएसई पर कोई कारोबार नहीं होगा. इस बीच, इस सप्ताह की शुरुआत में 22 जनवरी (सोमवार) को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के कारण भारतीय शेयर बाजार बंद था. वहीं, पिछले सप्ताह शनिवार को नियमित कारोबार हुआ था. इस प्रकार भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन ही कारोबार हुआ है.
इस बीच, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद है. इसके साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि बैंक की छुट्टियों का मतलब यह नहीं है कि लोगों को इंटरनेट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी आवश्यक डिजिटल सेवाओं तक पहुंच नहीं होगी. बैंक बंद होने पर भी लोग ऑनलाइन माध्यम से वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं.
फरवरी में कोई व्यापारिक छुट्टियां नहीं
बीएसई और एनएसई द्वारा घोषित छुट्टियों की सूची के अनुसार, फरवरी के महीने में कोई व्यापारिक छुट्टियां नहीं हैं, मार्च में तीन व्यापारिक छुट्टियां हैं जबकि अप्रैल में दो व्यापारिक छुट्टियां हैं. इस साल नियमित छुट्टियों को छोड़कर कुल 14 दिन ऐसे होंगे जब भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं, वर्ष 2023 में 15 वार्षिक छुट्टियों के लिए बाजार बंद रहे थे.