मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. बीएसई पर सेंसेक्स 941 अंकों की उछाल के साथ 74,671.28 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.00 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,643.40 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एचसीएल टेक, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
रियल्टी, एफएमसीजी, मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स पावर, बैंक और ऑयल एंड गैस 0.5 से 2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार किए. बता दें कि आज के कारोबार के दौरान लार्ज-कैप बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड, एसबीआई ने निफ्टी बैंक को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी ऊपर रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ.
चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक जैसे वित्तीय शेयरों में तेज उछाल से बैंक निफ्टी सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
बता दें कि आज अल्ट्राटेक सीमेंट नें अपने Q4 के नतीजे जारी किए है, कंपनी का Q4 का नेट प्रॉफिट 35 फीसदी बढ़कर 2,258.58 करोड़ रुपये हो गया, जो अनुमान से बेहतर है. इस सप्ताह 211 कंपनियां अपना तीमाही नतीजे जारी करने वाली है. इन नतीजों का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 228 अंकों की उछाल के साथ 73,958.92 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,482.60 पर खुला.