मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 609 अंकों की गिरावट के साथ 73,730.16 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 22,453.45 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, डिविस लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री, बजाज ऑटो टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किया. बता दें कि चौथी तिमाही के प्रदर्शन के बाद टेक महिंद्रा के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर 5 फीसदी गिर कर बंद हुए.
बीएसई बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार किए. इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक टॉप लूजर्स में शामिल रहे. ऑटो, बैंक, मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए. चुनावी दृष्टि से, आईटी और मेटल सूचकांक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहे, जिनमें से प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. व्यापक बाजार सूचकांक भी बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बढ़े.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 113 अंकों की उछाल के साथ 74,457.78 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,603.55 पर ओपन हुआ.