मुंबई: कारोबारी हफ्ते क चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 350 अंकों के गिरावट के साथ 70,749 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.35 फीसदी के गिरावट के साथ 21,378 पर बंद हुआ. सेक्टरों में, पावर इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर है, जबकि बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी प्रत्येक में 1 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए. आज के ट्रेडिंग के दौरान आईटी, एफएमसीजी में बिकवाली दिखी है.
इसके साथ ही बता दें कि रक्षा स्टॉक का मूल्यांकन बढ़ा हुआ है, लेकिन बजट आवंटन बढ़ाए जाने पर इसमें तेजी आ सकती है. आज के कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, एनटीपीसी, कोल इंडिया लीमिटेड, अडाणी पोर्ट टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल है. वहीं, टेक महिन्द्रा, सिप्ला, एसबीआई लाइफ, एलटीआईमाइंडट्री ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. टेक महिन्द्रा में गिरावट के कारण शेयर बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा है.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 38 अंक गिर के 70,886 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी के गिरावट के साथ 21,454 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, टाटा स्टील, टीवीएस मोटर, डीएलएफ फोकस में रहेंगे. प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार किए.