मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 82 अंकों की गिरावट के साथ 80,522.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,511.10 पर क्लोज हुआ. सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जिसका कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो का कमजोर तिमाही परिणाम रहा, जबकि केंद्रीय बजट से एक दिन पहले बाजार में अस्थिरता बढ़ गई.
आज के कारोबार के दौरान राष्ट्रीय केमिकल्स, FACT, इंडियन होटल्स 618.20, NBCC टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, विप्रो, तेजस नेटवर्क्स, फीनिक्स मिल्स, इंटेलेक्ट डिजाइन टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई.
- एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगांव डॉक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रेल विकास निगम एनएसई पर सबसे एक्टिव शेयरों में शामिल रहे.
- क्षेत्रीय मोर्चे पर ऑटो, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, धातु और बिजली सूचकांकों में 1-1 फीसदी की तेजी रही, जबकि बैंक, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी में बिकवाली देखी गई.
- सोमवार को भारतीय रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ तथा शुक्रवार को 83.66 पर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 376 अंकों की गिरावट के साथ 80,227.85 पर खुला. एनएसई पर निफ्टी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,445.75 पर खुला.