मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 434 अंकों के गिरावट के साथ 72,623 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.64 फीसदी के गिरावट के साथ 22,055 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान टाटा स्टील, एसबीआई, जेएसडब्यू, आईसीआईसीआई टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल है. वहीं, हीरो मोटो कॉर्प, बीपीसीएल, कोल इंडिया, पावर ग्रीड ने गिरावट के साथ कारोबार किए. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी और अमेरिकी इकाई द्वारा आईपीओ के लिए आवेदन करने के बाद हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में उछाल के कारण बुधवार को भारतीय शेयरों में मामूली तेजी आई, जबकि आईटी शेयरों में लगातार गिरावट से बढ़त सीमित रही.
लगातार तीसरा सत्र है जिसमें बेंचमार्क निफ्टी ने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ. क्षेत्रीय स्तर पर, आईटी के अलावा, मीडिया शेयरों को भी झटका लगा क्योंकि जी शेयरों में गिरावट के कारण सूचकांक नीचे आ गया. सेक्टोरल मोर्चे पर रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए
सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 16 अंकों के उछाल के साथ 73,073 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,208 पर ओपन हुआ.