मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 171 अंकों की उछाल के साथ 77,508.82 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,578.85 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान सीई इन्फो सिस्टम, राष्ट्रीय केमिकल्स, FACT, चंबल फर्टिलाइजर्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पीएनबी हाउसिंग, सनोफी इंडिया, पावर फाइनेंस, एबीबी पावर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बैंकिंग शेयरों में आई तेजी को आईटी और सरकारी स्वामित्व वाले शेयरों में आई गिरावट ने संतुलित कर दिया. ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखी गई, जबकि मेटल, रियल्टी और तेल एवं गैस में खरीदारी देखी गई. बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा.
- सेबी ने ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मंजूरी दी.
- गोल्डमैन सैक्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज को बेचने की सलाह दी.
- सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को बेहतर प्रदर्शन की रेटिंग दी.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 94 अंकों की उछाल के साथ 77,432.31 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,540.75 पर खुला.