मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 747 अंकों की गिरावट के साथ 80,596.01 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 24,528.65 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर इंफोसिस, आईटीसी, एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, एसबीआई टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, पेटीएम और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों पर नजर रहेगी. ये कंपनियां आज अपने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.
- भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से पीछे हट गए. विभिन्न क्षेत्रों में मुनाफावसूली ने इंफोसिस द्वारा तिमाही आय अपेक्षाओं को पार करने और अपने वार्षिक राजस्व पूर्वानुमान में वृद्धि के बाद प्राप्त लाभ को फीका कर दिया.
शेयर बाजारों पर कोई प्रभाव नहीं
घरेलू शेयर बाजारों ने कहा कि शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट विंडो में खराबी के कारण परिचालन में कोई व्यवधान नहीं आया. जबकि शेयर ब्रोकरों और एयरलाइनों ने व्यापक प्रभाव की सूचना दी. एनएसई के प्रवक्ता ने कहा कि एक्सचेंज और एनएसई क्लियरिंग लिमिटेड सामान्य रूप से काम किए. इसी तरह, बीएसई के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि एक्सचेंज में खराबी के कारण कोई व्यवधान नहीं आया.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 52 अंकों की गिरावट के साथ 81,233.22 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,853.80 पर खुला.