मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ हुआ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 906 अंकों के गिरावट के साथ 72,720 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.60 फीसदी के गिरावट के साथ 21,979 पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों की 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान हुआ. व्यापक बाजार में दो साल में सबसे बड़ी एक दिवसीय बिकवाली देखी गई है. निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिरे.
आज के कारोबार के दौरान आईटीसी, कोटाक महीन्द्रा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पावर ग्रीड, कोल इंडिया लीमिटेड, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
आरआईएल शेयरों और यूटिलिटीज में बिकवाली के बीच घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को गिरावट आई. वैश्विक शेयरों में भी बदलाव आया और गिरावट आई, जिससे सूचकांक पर असर पड़ा.
सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए, जिसमें रियल्टी, मीडिया, ऊर्जा, धातु 5 फीसदी से अधिक गिर गए. बाजार में बिकवाली तेज होने से अन्य सूचकांक भी गहरी कटौती के साथ कारोबार किए. बाजार का रुख भारी गिरावट के पक्ष में रहा क्योंकि लगभग 12 शेयरों में प्रत्येक के मुकाबले गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 से 4 फीसदी गिरे.
आज के कारोबार के दौरान अडाणी ग्रुप के सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार किए.
दिन का कारोबार
दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 724 अंक गिरकर 73,000 के स्तर से नीचे पहुंच गया, जबकि निफ्टी आज (13 मार्च) 1 फीसदी से अधिक गिरा. इसके साथ ही मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये कम हो गया.
सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 274 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 73,936 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी के उछाल के साथ 22,402 पर क्लोज हुआ.