मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 482 अंकों के उछाल के साथ 71,463 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,723 पर बंद हुआ. आज अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों की घोषणा से पहले एशियाई प्रतिस्पर्धियों को देखते हुए भारतीय इक्विटी बाजारों में मंगलवार को तेजी का कारोबार हुआ.
आज के कारोबार के दौरान कोल इंडिया, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहे. वहीं, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अडाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम ने गिरावट के साथ कारोबार किया. निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा. वहीं, मेटल 2.5 फीसदी के गिरावट के साथ कारोबार किए.
मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. कंपनी का एमकैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है, जो पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बन गई है.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 223 अंकों के उछाल के साथ 71,295 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.23 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,666 पर ओपन हुआ.