ETV Bharat / business

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 56 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,355 पर - Stock Market Update

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 12, 2024, 3:35 PM IST

Stock Market Closing- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 79,648.92 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,355.75 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 79,648.92 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,355.75 पर बंद हुआ.

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एनटीपीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर रहे.
  • सेक्टरों में पावर, पीएसयू बैंक और मीडिया में 0.3-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी में 0.5 फीसदी की तेजी आई.

हिंडनबर्ग रिसर्च का बाजार पर असर
हिंडनबर्ग रिसर्च, जो अडाणी समूह पर अपनी आलोचनात्मक रिपोर्ट के लिए जानी जाती है. इसने सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ आरोप लगाए हैं. अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर ने दावा किया कि उनके पास अडाणी मनी साइफनिंग स्कैंडल में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट ऑफशोर संस्थाओं" में हिस्सेदारी है. इनका माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अपनी हालिया रिपोर्ट में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया. शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर दिखा, लेकिन थोड़े समय बाद ही बाजार ग्रीन जोन में आ गया.

ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 302 अंकों की गिरावट के साथ 79,403.53 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी की गिरावट साथ 24,320.05 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 79,648.92 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,355.75 पर बंद हुआ.

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस और हिंडाल्को टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एनटीपीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर रहे.
  • सेक्टरों में पावर, पीएसयू बैंक और मीडिया में 0.3-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी में 0.5 फीसदी की तेजी आई.

हिंडनबर्ग रिसर्च का बाजार पर असर
हिंडनबर्ग रिसर्च, जो अडाणी समूह पर अपनी आलोचनात्मक रिपोर्ट के लिए जानी जाती है. इसने सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ आरोप लगाए हैं. अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर ने दावा किया कि उनके पास अडाणी मनी साइफनिंग स्कैंडल में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट ऑफशोर संस्थाओं" में हिस्सेदारी है. इनका माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अपनी हालिया रिपोर्ट में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया. शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर दिखा, लेकिन थोड़े समय बाद ही बाजार ग्रीन जोन में आ गया.

ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 302 अंकों की गिरावट के साथ 79,403.53 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी की गिरावट साथ 24,320.05 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.