मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसी पर सेंसेक्स 1,245 अंकों के उछाल के साथ 73,745 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.55 फीसदी के बढ़ोतरी के 22,323 साथ पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
दोपहर का कारोबार
दोपहर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे है. बीएसई पर सेंसेक्स 1,028 अंकों के उछाल के साथ 73,528 पर कारोबार कर रहे है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.39 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,289 पर कारोबार कर रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे. हेल्थकेयर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिनमें ऑटो, मेटल, पावर, बैंक, कैपिटल गुड्स 1-3 फीसदी ऊपर हैं. वहीं, निफ्टी बैंक करीब 2 फीसदी चढ़ा.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 399 अंकों के उछाल के साथ 72,885 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.63 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,120 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, ऑटो स्टॉक फोकस में रहेंगे.