मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 385 अंकों की गिरावट के साथ 73,510.12 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 22,305.45 पर बंद हुआ. इस साल केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी बनी हुई है. लेकिन आज घरेलू बाजार में निराशा छाई रही.
आज के कारोबार के दौरान एचयूएल, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, सिप्ला ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
सेक्टर के प्रदर्शन में, निफ्टी रियल्टी 4 फीसदी की गिरावट के साथ आगे रहा, इसके बाद निफ्टी मेटल और हेल्थकेयर रहे, जिनमें से प्रत्येक में 2.5 फीसदी की गिरावट रही. निफ्टी ऑटो, पीएसयू बैंक, तेल और गैस सेक्टर सभी में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई. सेक्टरों में एफएमसीजी पैक में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई.
पिछले सत्र में दर्ज किए गए 403.39 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 5.49 लाख करोड़ रुपये घटकर 397.90 लाख करोड़ रुपये हो गई.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 71 अंकों की उछाल के साथ 73,967.03 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,473.55 पर खुला.