ETV Bharat / business

सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया सरस्वती साड़ी डिपो का IPO, जानें ग्रे मार्केट से कैसा मिल रहा रिस्पॉन्स - Saraswati Saree Depot IPO - SARASWATI SAREE DEPOT IPO

सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 152 से 160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Saraswati Saree Depot IPO
सरस्वती साड़ी डिपो का IPO (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 12, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: सरस्वती साड़ी डिपो का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज (12 अगस्त) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. महिला परिधान निर्माता का यह इश्यू 14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी कुर्ती, ड्रेस मटीरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे, बॉटम्स समेत अन्य महिलाओं के परिधानों के थोक वितरण में शामिल रही है.

IPO के बारे में

  1. IPO बोली के लिए आज 12 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त को बंद होगा.
  2. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का प्राइस बैंड 152 से 160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
  3. बुक-बिल्ट इश्यू का मूल्य 160 करोड़ रुपये है और इसमें 0.65 करोड़ शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कीमत 104 करोड़ रुपये है और 0.35 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है, जिसकी कुल कीमत 56.02 करोड़ रुपये है.
  4. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयर है, जिसमें न्यूनतम निवेश 14,400 रुपये है.
  5. कंपनी के प्रमोटर में शंकर दुल्हानी, महेश दुल्हानी, राजेश दुल्हानी और विनोद दुल्हानी शामिल हैं.
  6. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का बुक-रनिंग मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड है.
  7. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है.
  8. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के लिए आवंटन 16 अगस्त को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
  9. यह इश्यू 20 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट होने की संभावना है.
  10. इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में 45 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: सरस्वती साड़ी डिपो का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज (12 अगस्त) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. महिला परिधान निर्माता का यह इश्यू 14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी कुर्ती, ड्रेस मटीरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे, बॉटम्स समेत अन्य महिलाओं के परिधानों के थोक वितरण में शामिल रही है.

IPO के बारे में

  1. IPO बोली के लिए आज 12 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त को बंद होगा.
  2. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का प्राइस बैंड 152 से 160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
  3. बुक-बिल्ट इश्यू का मूल्य 160 करोड़ रुपये है और इसमें 0.65 करोड़ शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कीमत 104 करोड़ रुपये है और 0.35 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है, जिसकी कुल कीमत 56.02 करोड़ रुपये है.
  4. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयर है, जिसमें न्यूनतम निवेश 14,400 रुपये है.
  5. कंपनी के प्रमोटर में शंकर दुल्हानी, महेश दुल्हानी, राजेश दुल्हानी और विनोद दुल्हानी शामिल हैं.
  6. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का बुक-रनिंग मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड है.
  7. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है.
  8. सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के लिए आवंटन 16 अगस्त को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
  9. यह इश्यू 20 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट होने की संभावना है.
  10. इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) में 45 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 12, 2024, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.