नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी), जो 6 से 8 फरवरी तक बैठक होने वाली है. आज इस बैठक का दूसरा दिन है. इस बैठक में रेपो रेट को लेकर चर्चा होगी. इसकी प्रमुख नीति रेट को लगातार छठी बार 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने की संभावना है. इस बैठक की अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर के शक्तिकांत दास करेंगे.
गवर्नर शक्तिकांत दास 8 फरवरी को छह सदस्यीय पैनल के फैसले की घोषणा करेंगे. लगभग एक साल हो गया है जब रिजर्व बैंक ने अल्पकालिक लोन रेट या रेपो दर को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है. मुख्य रूप से वैश्विक विकास से प्रेरित मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए बेंचमार्क ब्याज दर आखिरी बार फरवरी 2023 में 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दी गई थी. यदि आरबीआई आगामी नीति में यथास्थिति बनाए रखता है, तो रेपो दर 6.5 फीसदी पर स्थिर रहने का पूरा एक वर्ष पूरा हो जाएगा.
बता दें कि रेपो रेट वह रेट है जिस पर आरबीआई बैंकों को उनकी अल्पकालिक फंडिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा उधार देता है.गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में उम्मीद की गई है कि आरबीआई कैलेंडर 2024 की तीसरी तिमाही (CY24 की तीसरी तिमाही) तक पॉलिसी रेपो रेट को अपरिवर्तित रखेगा.