ETV Bharat / business

बजट 2024 को लेकर आ सकती है बड़ी खबर, अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

Union Budget 2024- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं. पढ़ें पूरी खबर...

PM NARENDRA MODI
इकोनॉमिस्ट के साथ बैठक कर रहे पीएम मोदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय बजट पर चर्चा के लिए टॉप अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठक की. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में जॉब जनरेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया.

बता दें कि सरकार का फोकस इस बार लोगों के लिए नौकरी क्रिएट करना या रोजगार के अवसर पैदा करना.

विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों में सुरजीत भल्ला, ए के भट्टाचार्य, प्रोफेसर अशोक गुलाटी, गौरव बल्लभ, अमिता बत्रा, महेंद्र देव और के वी कामथ समेत अन्य लोग शामिल है. अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा प्रधानमंत्री की बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य भी शामिल हुए हैं.

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार का पहला बड़ा आर्थिक दस्तावेज होगा, जिसमें अन्य बातों के अलावा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा तैयार करने की उम्मीद है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि सरकार सुधारों की गति को तेज करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदृष्टि का एक प्रभावी दस्तावेज होगा.

इससे पहले सीतारमण ने आगामी बजट पर अर्थशास्त्रियों और भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया है. कई विशेषज्ञों ने सरकार से खपत को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी को कर राहत देने और महंगाई को रोकने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय बजट पर चर्चा के लिए टॉप अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठक की. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में जॉब जनरेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया.

बता दें कि सरकार का फोकस इस बार लोगों के लिए नौकरी क्रिएट करना या रोजगार के अवसर पैदा करना.

विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों में सुरजीत भल्ला, ए के भट्टाचार्य, प्रोफेसर अशोक गुलाटी, गौरव बल्लभ, अमिता बत्रा, महेंद्र देव और के वी कामथ समेत अन्य लोग शामिल है. अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा प्रधानमंत्री की बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य भी शामिल हुए हैं.

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार का पहला बड़ा आर्थिक दस्तावेज होगा, जिसमें अन्य बातों के अलावा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा तैयार करने की उम्मीद है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि सरकार सुधारों की गति को तेज करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदृष्टि का एक प्रभावी दस्तावेज होगा.

इससे पहले सीतारमण ने आगामी बजट पर अर्थशास्त्रियों और भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया है. कई विशेषज्ञों ने सरकार से खपत को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी को कर राहत देने और महंगाई को रोकने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 11, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.