ETV Bharat / business

9.5 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी...लेकिन ये काम नहीं किया तो पीएम किसान की 18वीं किस्त से जाएंगे चूक - PM Kisan Yojana - PM KISAN YOJANA

PM Kisan Yojana- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर (शनिवार) को वितरित की जाएगी. पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री 05 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

PM Kisan Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2024, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. नवरात्रि के मौके पर 18वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. इसके लिए आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 18वीं किस्त के तौर पर 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 5 अक्टूबर को पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक कार्यक्रम के दौरान 18वीं किस्त जारी करेंगे.

पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. अब तक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17 किस्तें जारी कर चुकी है. 17वीं किस्त इसी साल जून में जारी की गई थी. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मोड का पालन करते हुए देशभर के किसान परिवारों के बैंक खातों में किस्तें ट्रांसफर की जाती हैं. इस योजना के तहत, भूमिधारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, पात्र हैं. 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

  • पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर (ईकेवाईसी) प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • पीएम-किसान योजना में नामांकित किसानों के लिए ईकेवाईसी के तीन तरीके उपलब्ध हैं- ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी, बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण-आधारित ई-केवाईसी.

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि किसानों के लिए eKYC करना अनिवार्य है. पीएम किसान वेबसाइट पर निम्नलिखित बातें बताई गई हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. नवरात्रि के मौके पर 18वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. इसके लिए आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 18वीं किस्त के तौर पर 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 5 अक्टूबर को पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक कार्यक्रम के दौरान 18वीं किस्त जारी करेंगे.

पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. अब तक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17 किस्तें जारी कर चुकी है. 17वीं किस्त इसी साल जून में जारी की गई थी. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मोड का पालन करते हुए देशभर के किसान परिवारों के बैंक खातों में किस्तें ट्रांसफर की जाती हैं. इस योजना के तहत, भूमिधारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, पात्र हैं. 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

  • पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर (ईकेवाईसी) प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • पीएम-किसान योजना में नामांकित किसानों के लिए ईकेवाईसी के तीन तरीके उपलब्ध हैं- ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी, बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण-आधारित ई-केवाईसी.

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि किसानों के लिए eKYC करना अनिवार्य है. पीएम किसान वेबसाइट पर निम्नलिखित बातें बताई गई हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.