हैदराबाद: तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट नए सिरे से तय करती हैं. कभी दाम घटते हैं तो कभी चढ़ते हैं. आज मंगलवार को भी नए दाम जारी किए गए हैं. बता दें, कच्चे तेल की कीमतें कम होने पर उनका असर पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम पर साफ दिखाई देता है.
तेल कंपनियों ने मंगलवार सुबह जनता को राहत दी है. देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक कुछ जगहों पर तेल के दाम 1 रुपये तक गिरे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 74 डॉलर के करीब है. आइये जानते हैं देश के शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें क्या हैं.
बात सबसे पहले उत्तर प्रदेश की करते हैं. यहां के गाजीपुर जिले में पेट्रोल के दाम 1.01 रुपये तक सस्ते हुए हैं. नए रेट 94.84 रुपये हैं. वहीं, डीजल भी पीछे नहीं रहा. इसके दाम भी 1.04 रुपये कम हुए हैं. यहां 1 लीटर डीजल की कीमत 87.99 रुपये है.
अब बात बिहार की करें तो राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे के करीब सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल 105.18 रुपये में बिक रहा है. वहीं, डीजल में 83 पैसे की गिरावट देखी गई है. ताजे रेट 92.04 रुपये हैं.
हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे हैं. यहां 1 ली. पेट्रोल के दाम 10 पैसे कम होकर 94.84 रुपये हैं. डीजल 11 पैसे टूटकर 87.99 रुपये में बिक रहा है.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- राजधानी दिल्ली में पेट्रोेल की नई कीमतें 96.55 रुपये और डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति ली. हैं.
- मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति ली. और डीजल के रेट 94.27 रुपये हैं.
- कोलकाता में पेट्रोल के नए रेट 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये है.
- चेन्नई में 1 ली. पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल के दाम 94.24 प्रति ली. है.
पढ़ें: पेट्रोल और डीजल नहीं, तो हवाई जहाज में कौन सा ईंधन होता है इस्तेमाल, जानें क्या है वजह