ETV Bharat / business

रिलायंस को भाया पान पसंद, जानें कितने में हुई डील

Mukesh Ambani- मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की यूनिट, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने रावलगांव शुगर फार्म के प्रतिष्ठित कैंडी ब्रांडों का अधिग्रहण किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Mukesh Ambani (File Photo)
मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने एक और कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की यूनिट, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने रावलगांव शुगर फार्म के प्रतिष्ठित कैंडी ब्रांडों का अधिग्रहण किया है. ये डील 27 करोड़ रुपये के हुई है.

नियामक फाइलिंग के अनुसार, रावलगांव शुगर फार्म, जिसके पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चोको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं, ने अपने ट्रेडमार्क, रेसिपी, सभी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार रिलायंस कंज्यूमर को बेच दिए हैं. प्रमोटर हर्षवर्द्धन भरत दोशी, निहाल हर्षवर्द्धन दोशी और लालन अजय कपाड़ी द्वारा असाइनमेंट डीड भी निष्पादित किया गया है.

हालांकि, रावलगांव डील में कंपनी की सभी संपत्तियों और देनदारियों की बिक्री की परिकल्पना नहीं की गई है. प्रस्तावित लेनदेन के पूरा होने के बाद रावलगांव अन्य सभी संपत्तियों जैसे संपत्ति, लैंड, प्लांट मशीनरी आदि को अपने पास रखना जारी रखेगा.

रावलगांव शुगर ने खोई अपनी पहचान
रावलगांव शुगर के अनुसार, हाल के वर्षों में अपने कन्फेक्शनरी बिजनेस को बनाए रखना मुश्किल हो गया है क्योंकि इस उद्योग में संगठित और असंगठित दोनों खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के कारण कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी खो दी है. इस उद्योग में संगठित और असंगठित दोनों खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के कारण इसने बाजार हिस्सेदारी खो दी है.

आरसीपीएल की एफएमसीजी सेगमेंट में एक प्रासंगिक खिलाड़ी बनने की महत्वाकांक्षा है. इसने इस महीने की शुरुआत में अपना उपभोक्ता पैकेज्ड सामान ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' लॉन्च किया था. बता दें कि इसके पहले ने रिलायंस ने घरेलू शीतल पेय ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण किया था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने एक और कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की यूनिट, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने रावलगांव शुगर फार्म के प्रतिष्ठित कैंडी ब्रांडों का अधिग्रहण किया है. ये डील 27 करोड़ रुपये के हुई है.

नियामक फाइलिंग के अनुसार, रावलगांव शुगर फार्म, जिसके पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चोको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं, ने अपने ट्रेडमार्क, रेसिपी, सभी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार रिलायंस कंज्यूमर को बेच दिए हैं. प्रमोटर हर्षवर्द्धन भरत दोशी, निहाल हर्षवर्द्धन दोशी और लालन अजय कपाड़ी द्वारा असाइनमेंट डीड भी निष्पादित किया गया है.

हालांकि, रावलगांव डील में कंपनी की सभी संपत्तियों और देनदारियों की बिक्री की परिकल्पना नहीं की गई है. प्रस्तावित लेनदेन के पूरा होने के बाद रावलगांव अन्य सभी संपत्तियों जैसे संपत्ति, लैंड, प्लांट मशीनरी आदि को अपने पास रखना जारी रखेगा.

रावलगांव शुगर ने खोई अपनी पहचान
रावलगांव शुगर के अनुसार, हाल के वर्षों में अपने कन्फेक्शनरी बिजनेस को बनाए रखना मुश्किल हो गया है क्योंकि इस उद्योग में संगठित और असंगठित दोनों खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के कारण कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी खो दी है. इस उद्योग में संगठित और असंगठित दोनों खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के कारण इसने बाजार हिस्सेदारी खो दी है.

आरसीपीएल की एफएमसीजी सेगमेंट में एक प्रासंगिक खिलाड़ी बनने की महत्वाकांक्षा है. इसने इस महीने की शुरुआत में अपना उपभोक्ता पैकेज्ड सामान ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' लॉन्च किया था. बता दें कि इसके पहले ने रिलायंस ने घरेलू शीतल पेय ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण किया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 13, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.