नई दिल्ली: भारत में हर वर्ग के लोग रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम जानते ही होंगे. बता दें कि मुकेश अंबानी भारत के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं, मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनकी संपत्ति 106 अरब डॉलर है. भारतीय मुद्रा में लगभग 9,15,405 करोड़ रुपये है, लेकिन क्या आपको पता है मुकेश अंबानी हर घंटे कितना कमाते है. अगर नहीं जानते है तो हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे.
हर घंटे 90 करोड़ रुपये की कमाई
आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया के मुताबिक 2020 में मुकेश अंबानी प्रति घंटे करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं. ऑक्सफैम की रिपोर्ट भी इस बात को पुष्ट करती है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2020 में कोरोना महामारी का प्रकोप था. इतनी कठिन परिस्थिति में भी मुकेश अंबानी प्रति घंटे 90 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहे. वहीं, देश में करीब 24 फीसदी लोग सिर्फ 3000 रुपये प्रति माह ही कमा पाते हैं.
क्या हम दस लाख साल में कमा सकते हैं
आंकड़ों के मुताबिक, एक औसत भारतीय को एक घंटे में मुकेश अंबानी जितना पैसा कमाने में कई साल लगेंगे. सीधे शब्दों में कहें तो मुकेश अंबानी इतना पैसा कमा रहे हैं जिसे कमाने का एक आम आदमी सपने में भी नहीं सोच सकता.
क्या आप जानते हैं मुकेश अंबानी की सैलरी?
खुद, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, ने अपना सलाना वेतन केवल 15 करोड़ रुपये तक सीमित रखा है. यह उसके द्वारा एक दिन में कमाए गए पैसे की तुलना में कुछ भी नहीं है.
मुकेश अंबानी का कारोबार
यह भारतीय व्यापार दिग्गज पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग, तेल और गैस की खोज, कपड़ा, खुदरा, दूरसंचार जैसे विभिन्न बिजनेस कर रहे हैं. इन सबके जरिए उन्हें मोटी कमाई हो रही है. इनके अलावा मुकेश अंबानी के पास बड़ी रियल एस्टेट संपत्ति भी है. अकेले दक्षिण मुंबई में उनकी आवासीय इमारत एंटीलिया की कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है.