नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने रेलवे पीएसयू इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर लगभग 9.3 फीसदी कर दी है. सरकारी बीमा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है. एलआईसी ने एक विनियामक फाइलिंग में कहा कि रेलवे क्षेत्र के 'मिनीरत्न' पीएसयू में उसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से 11 सितंबर, 2024 की अवधि में खुले बाजार की खरीद के माध्यम से 2.02 फीसदी बढ़ी है.
एलआईसी ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी 5,82,22,948 से बढ़ाकर 7,43,79,924 कर दी है. यानी उक्त कंपनी (आईआरसीटीसी) की चुकता पूंजी का 7.278 फीसदी से 9.298 फीसदी है.
आईआरसीटीसी के शेयरों में तेजी
आईआरसीटीसी के शेयरों में शुक्रवार, 13 सितंबर को बीएसई पर कारोबार में लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
एलआईसी के शेयरों में तेजी आई
शुक्रवार को कारोबार में एलआईसी के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई और एनएसई पर इसकी कीमत 1,042.9 रुपये प्रति शेयर हो गई. आईआरसीटीसी का शेयर सुबह के कारोबार में 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 942.9 रुपये पर पहुंच गया.
सरकारी कंपनी ने पिछले महीने अगस्त में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 3,662.17 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा था. केंद्र सरकार, जो कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक भी है, को यह लाभांश 27 मई को घोषित किया गया था. जब देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने 27 मई को 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया था.