ETV Bharat / business

वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- 10 साल में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया, 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र - interim budget 2024

interim budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट में कई बड़ी घोषणा की गई है. पढ़िए पूरी खबर...

interim budget 2024
अंतरिम बजट 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 12:16 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. हालांकि ये पूर्ण बजट न होकर अंतरिम बजट है. इस बजट में कई बड़ी घोषणा की गई है.

भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा गया है. सीतारमण ने अपने चुनाव पूर्व बजट में कहा कि भारत के लोग आशा और विकल्पों के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं. यह चुनाव-पूर्व बजट तकनीकी रूप से लेखानुदान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समावेश के सभी पहलुओं का ध्यान रखा. वित्त मंत्री ने कहा कि संरचनात्मक सुधारों, जन-समर्थक कार्यक्रमों और रोजगार के अवसरों ने अर्थव्यवस्था को नई ताकत देने में मदद की. वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में 5.8 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2021-22 में हमने 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. वित्त मंत्रालय ने अपनी नवीनतम मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले तीन साल में मौजूदा 3.7 लाख करोड़ डॉलर से पांच लाख करोड़ डॉलर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. इसमें यह भी कहा गया है कि भारत अगले छह से सात वर्षों में (2030 तक) सात लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रख सकता है.

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम कर रही है. सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि अन्नदाता (किसानों) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य समय-समय पर और उचित रूप से बढ़ाया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार के लिए सामाजिक न्याय एक प्रभावी तथा आवश्यक मॉडल है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रणालीगत असमानताओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. जोर परिणामों पर है ताकि सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाया जा सके. सीतारमण ने कहा, 'हम परिणामों पर ध्यान केंद्रित करते हैं न कि परिव्यय पर.' उन्होंने कहा कि सरकार के लिए केवल गरीब, महिला, युवा तथा किसान चार जातियां हैं.

बजट में बताई गईं सरकार की उपलब्धियां

  • 70 प्रतिशत से अधिक घर पीएम आवास के तहत महिलाओं को दिए जा रहे हैं
  • 30 करोड़ के ऋण मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को दिए गए हैं.
  • 78 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिला है
  • जीएसटी के जरिए एक देश एक बाजार बनाने का काम किया
  • 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
  • भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभरकर आया है
  • सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करने का काम किया है
  • पीएम आवास के तहत अगले पांच साल में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे, अभी तक तीन करोड़ घर बनाए गए
  • आम लोगों की औसत आय 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है
  • सरकार जीडीपी पर ध्यान दे रही है, इस वजह से इसका असर दिख रहा है
  • सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा
  • मात्र शक्ति और बच्चियों के लिए एक नया कार्यक्रम लाया जाएगा

ये भी पढ़ें - बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने कहा, हमारा जीडीपी मंत्र शासन, विकास और प्रदर्शन है

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. हालांकि ये पूर्ण बजट न होकर अंतरिम बजट है. इस बजट में कई बड़ी घोषणा की गई है.

भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा गया है. सीतारमण ने अपने चुनाव पूर्व बजट में कहा कि भारत के लोग आशा और विकल्पों के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं. यह चुनाव-पूर्व बजट तकनीकी रूप से लेखानुदान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समावेश के सभी पहलुओं का ध्यान रखा. वित्त मंत्री ने कहा कि संरचनात्मक सुधारों, जन-समर्थक कार्यक्रमों और रोजगार के अवसरों ने अर्थव्यवस्था को नई ताकत देने में मदद की. वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में 5.8 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2021-22 में हमने 9.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. वित्त मंत्रालय ने अपनी नवीनतम मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले तीन साल में मौजूदा 3.7 लाख करोड़ डॉलर से पांच लाख करोड़ डॉलर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. इसमें यह भी कहा गया है कि भारत अगले छह से सात वर्षों में (2030 तक) सात लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रख सकता है.

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम कर रही है. सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि अन्नदाता (किसानों) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य समय-समय पर और उचित रूप से बढ़ाया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार के लिए सामाजिक न्याय एक प्रभावी तथा आवश्यक मॉडल है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रणालीगत असमानताओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. जोर परिणामों पर है ताकि सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाया जा सके. सीतारमण ने कहा, 'हम परिणामों पर ध्यान केंद्रित करते हैं न कि परिव्यय पर.' उन्होंने कहा कि सरकार के लिए केवल गरीब, महिला, युवा तथा किसान चार जातियां हैं.

बजट में बताई गईं सरकार की उपलब्धियां

  • 70 प्रतिशत से अधिक घर पीएम आवास के तहत महिलाओं को दिए जा रहे हैं
  • 30 करोड़ के ऋण मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को दिए गए हैं.
  • 78 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिला है
  • जीएसटी के जरिए एक देश एक बाजार बनाने का काम किया
  • 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
  • भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभरकर आया है
  • सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करने का काम किया है
  • पीएम आवास के तहत अगले पांच साल में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे, अभी तक तीन करोड़ घर बनाए गए
  • आम लोगों की औसत आय 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है
  • सरकार जीडीपी पर ध्यान दे रही है, इस वजह से इसका असर दिख रहा है
  • सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा
  • मात्र शक्ति और बच्चियों के लिए एक नया कार्यक्रम लाया जाएगा

ये भी पढ़ें - बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने कहा, हमारा जीडीपी मंत्र शासन, विकास और प्रदर्शन है

Last Updated : Feb 1, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.