नई दिल्ली: दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. भारत जैसे आकार के देश की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करना एक अत्यधिक जटिल प्रक्रिया है. हर साल, सरकार केंद्रीय बजट में अपने राजस्व और खर्च के लिए एक योजना प्रकाशित करती है. भारत सरकार के राजस्व का प्रमुख स्रोत जीएसटी और आयकर हैं. टैक्सेशन के दोनों स्रोत सरकार के कुल राजस्व का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा हैं. इस खबर के माध्यम से भारत सरकार के राजस्व और खर्चों के प्रमुख स्रोतों को समझने की कोशिश करेंगे. उदाहरण के तौर पर 1 रुपये लेकर समझते है कि सरकार कैसे केंद्रीय राजस्व और खर्च को मैनेज करती है.
तो, आइए समझते कि देश को मैनेज करने के लिए रुपया कहां से आता है,
उधार और अन्य लायबिलिटी- 28 पैसे
इनकम टैक्स- 19 पैसे
जीएसटी और अन्य टैक्स- 18 पैसे
कॉरपोरेशन टैक्स- 17 पैसे
अलग-अलग टैक्स रिसिप्ट- 7 पैसे
केंद्रीय प्रोडक्ट शुल्क- 5 पैसे
सीमा शुल्क- 4 पैसे
अलग-अलग लोन से मिली कैपिटल रिसिप्ट- 1 पैसे
अब समझते है कि सरकार इन रुपये को खर्च कहां करती
ब्याज पेमेंट- 20 पैसे
टैक्स और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा- 20 पैसे
केन्द्रीय क्षेत्र की योजनाएं- 16 पैसे
केन्द्रीय स्पॉन्सर्ड योजनाएं- 8 पैसे
वित्त आयोग और अन्य ट्रांसफर- 8 पैसे
रक्षा- 8 पैसे
आर्थिक सहायता- 6 पैसे
पेंशन- 4 पैसे
अन्य खर्च- 9 पैसे